मुंबई में राहगीर पर गिरा विमान, पांच की मौत

By: Jun 29th, 2018 12:06 am

मुंबई — मुंबई के व्यस्त पश्चिम घाटकोपर में ओल्ड मलिक स्टेट इलाके में निर्माणाधीन इमारत के समीप एक चार्टर्ड विमान गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे एक राहगीर पर गिर गया, जिससे कुल पांच लोगों की मौत हो गई। विमान ने जूहू हवाईअड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। अग्निशमन दल के अधिकारियों के अनुसार विमान की महिला पायलट मारिया कुबेर और सह पायलट प्रदीप राजपूत के अलावा तकनीशियन सुरभि और मनीष पांडे विमान में सवार थे और सभी की मृत्यु हो गई। हादसे में वहां से गुजर रहे एक राहगीर की भी मौत हो गई। निर्माणाधीन इमारत में लगभग 40 से 50 लोग काम कर रहे थे, लेकिन हादसे के समय खाना खाने की छुट्टी थी, जिसके कारण इमारत में काम करने वाले बच गये। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पता नहीं चल सका है, हालांकि ब्लैक बाक्स से हादसे की जानकारी जांच के बाद पता चल सकेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App