मैक्सिको बने चैंपियन, गार्सिया ने खाई लात

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

नई दिल्ली— फुटबाल वर्ल्ड कप का खुमार पर दुनिया पर चढ़ने लगा है। पूरी दुनिया में खेल प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम के लिए तमाम टोने-टोटके कर रहे हैं, ताकि ‘भाग्य की देवी’ टीम पर मेहरबान रहे। ऐसा ही कुछ बला की खूबसूरत मैक्सिकन टीवी प्रस्तोता याने गार्सिया ने किया, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। मैक्सिको टीम की जरसी पहनकर गार्सिया ने लाइव शो के दौरान ही टीवी निर्माता और दूसरे साथी को पीछे आकर लात मारने को कहा। इस कवायद पर सभी हैरान रह गए। पर दर्शकों को जब पता लगा कि यह सब उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम के भाग्य के लिए किया है तो गार्सिया और उनकी टीम के साथ सभी मुस्कुरा उठे। दरअसल, यह वहां भी मान्यता का हिस्सा है। गार्सिया को दोनों साथियों ने लात मारी। बाद में दोनों के साथ भी ऐसा ही हुआ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App