मोनू पहलवान ने जीता स्वारघाट दंगल

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

स्वारघाट  – श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उपमंडल स्वारघाट में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ बाहरी  राज्यों के पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों से लोगों की भीड़ का खूब मनोरंजन किया। यह दंगल दभेटा गांव में करवाया गया। दंगल में भीड़ इतनी थी कि दभेटा गांव को जाने वाली संपर्क सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी। इसके अतरिक्त  दंगल स्थल के चारों ओर दर्शकों का हुजूम देर रात तक पहलवानों का दमखम देखता रहा। दंगल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता पहलवानों को इनामी राशि बांटी। दंगल कमेटी द्वारा बाल केसरी, छोटी माली व बड़ी माली के लिए कुश्तियां करवाई गईं। बाल केसरी कुश्ती के लिए विशाल और विजय के बीच मुकाबला हुआ और इस मुकाबले में  विशाल  विजेता रहा और विजय उपविजेता। छोटी माली का फाइनल मुकाबला राजा और गुरजीत के बीच हुआ, जिसमे राजा ने गुरजीत को पटखनी देते हुए छोटी माली का खिताब अपने नाम किया। बड़ी माली का अंतिम मुकाबला मोनू और कर्मा के बीच हुआ। यह मुकाबला लगभग आधे घंटे तक चला, जिसमे दोनों पहलवानों ने पूरा दमखम दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और अंत में मोनू पहलवान ने कर्मा  को पटकनी देकर बड़ी माली अपने नाम कर ली। अंत में मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने सभी विजेता पहलवानों को इनामी राशि बांटी, जिसमें  बाल केसरी के विजेता विशाल को 2500 रुपए व उपविजेता विजय को 2100 रुपए, छोटी माली के विजेता पहलवान राजा को आठ हजार रुपए व उपविजेता गुरजीत को सात हजार रुपए व बड़ी माली के विजेता मोनू को 13 हजार रुपए व उपविजेता कर्मा को 12 हजार रुपए की राशि बांटी। इस अवसर पर कैप्टन चौधरी राम ठाकुर, ललित, जगत राम, चंद्रमणि, नरेंद्र, सुभाष, राममूर्ति , तिलक राज, परमानंद कश्यप, सुखदेव शर्मा, आदि मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App