युवक की पिटाई की हो उच्च स्तरीय जांच

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

बिलासपुर  —कबीर सभा बिलासपुर ने युवा राजेश कुमार की पुलिस द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। रविदास सभा के अध्यक्ष दौलत राम गोरखु, राजेश कुमार, सुखराम, रूप लाल, रामदयाल, कुलदीप भवानी, दीनानाथ व विश्वकर्मी सभा के अध्यक्ष रमेश चंद,  सेवा दास, जीतराम,  जगदीश कुमार, दौलत राम  व जिला कबीर सभा के प्रधान भाग सिंह, सुखराम, बृजलाल, हेमराज, मस्तराम व श्याम लाल ने कहा कि नोग निवासी राजेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद का किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। प्रकाश चंद ने थाना सदर बिलासपुर को फोन कर दिया जहां से पुलिस मौके पर गई और प्रकाश चंद के बेटे राजेश कुमार को गिरफ्तार करके थाना सदर में ले गए। जहां पर राजेश कु मार के बेटे व साले के सामने छह-सात पुलिस कर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसे बहुत चोटें आईं और पुलिस द्वारा की गई पिटाई से राजेश कुमार कस्टडी में ही बेहोश हो गया। एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App