यूजी रिजल्ट से पहले पीजी की काउंसिलिंग

By: Jun 29th, 2018 12:15 am

शिमला — रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम इस बार तय समय के भीतर घोषित नहीं हो पाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित न होने के चलते अब विवि बिना परिणाम के ही छात्रों की पीजी कोर्सेज में प्रेवश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरा करेगा। प्रशासन ने यह तय कर लिया है कि काउंसिलिंग के शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव प्रशासन की ओर से नहीं किया जाएगा। एचपीयू ने सत्र 2018-19 के लिए पीजी प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल दो जुलाई से तय किया है। इस तय शेड्यूल के आधार पर प्रशासन विभागों में प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर देगा। अगर रूसा छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम इस तय समयावधि तक घोषित नहीं होता है, तो भी काउंसिलिंग प्रक्रिया टाली नहीं जाएगी। इसके विकल्प के रूप में विवि काउंसिलिंग करवाने के बाद प्रवेश के लिए जारी होने वाली सूची तब तक होल्ड पर रखेगा, जब तक छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित नहीं होता। यह पहली बार है कि विवि यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित किए बिना ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया करवाने का फैसला ले रहा है। विवि परीक्षा शाखा में अभी तक छात्रों के अवार्ड ही कालेजों से नहीं मिल पाए हैं, जिससे परिणाम तैयार करने में देरी हो रही है। परिणाम घोषित करने के लिए प्रशासन ने 30 जून तक का समय तय किया था। इसी के आधार पर प्रशासन ने पीजी कोर्सेज के लिए काउंसिलिंग की तिथि दो जुलाई से तय कर दी, लेकिन अब परिणाम इस तय तिथि तक घोषित न होने के स्थिति के बाद भी प्रशासन ने काउंसलिंग में बदलाव नहीं किया है। विवि ने रूसा के तहत अंतिम सेमेस्टर के करीब 40 हजार छात्रों का परिणाम घोषित करना है।

बाहर जाने वालों पर गिरेगी गाज

एचपीयू ने एचपीयू में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए तो परिणाम घोषित न होने की स्थिति में काउंसिलिंग के लिए रास्ता तैयार कर लिया है, लेकिन जिन छात्रों ने बाहरी राज्यों के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना है, उन्हें अपने छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित न होने और डीएमसी न मिलने के चलते प्रवेश से वंचित रहना पड़ सकता है। इनके लिए कोई विकल्प प्रशासन की ओर से नहीं तलाशा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App