रक्तदान से मिलता है जीवनदान

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

नाहन —विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रविवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा चौहान का बाग स्थित निरंकारी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा. बिंदल ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे किसी व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त के तत्त्वों को अलग-अलग करके तीन व्यक्तियों को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों या किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों को रक्त की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन करके सर्वाधिक रक्त एकत्रित करके राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान किया जाता है। उन्होंने अपने अनुभवों का सांझा करते हुए कहा कि पिछली बार जब वह भाजपा सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के पद पर आसीन थे तो उस दौरान प्रदेश के सभी ब्लड बैकों को ऑनलाइन किया गया था, जिससे रक्त की आवश्यकता और मौजूदगी के बारे में ऑनलाइन सूचना मिलने की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने संत निरंकारी मिशन द्वारा सामाजिक कार्यों में निःस्वार्थ भाव से दिए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा पूरे देश में अब तक पांच हजार से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है और रक्त एकत्रित करके स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर जिला भाजपा समिति के अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, अध्यक्ष नगर परिषद अनिता शर्मा, संत निरंकारी मिशन की संयोजक कौशल्या, विकास, सिया राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App