राजड़ी-जाबली स्कूल को मिला भवन

By: Jun 12th, 2018 12:10 am

धर्मपुर  —सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कृतसंकल्प है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 2137 उच्च, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम निर्मित किए गए हैं। डा. सहजल सोमवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाबली की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजड़ी-जाबली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के उपरांत छात्रों, अध्यापकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। इस भवन के निर्माण पर लगभग 27 लाख रुपए व्यय हुए हैं। डा. सहजल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों में मल्टीमीडिया टीचिंग ऐड उपयोग करेगी ताकि छात्रों को आधुनिक तकनीक के साथ नवीनतम ज्ञान उपलब्ध करवाया जा सके। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में परीक्षा की समाप्ति के अगले दिन ‘पुस्तक दान दिवस’ मनाया जाएगा। इस दिन वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थी अपने से कनिष्ठ कक्षाओं के छात्रों को अपनी पुस्तकें देंगे, ताकि निचली कक्षा के विद्यार्थियों का पुस्तकें क्रय करने का पैसा बच सके।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App