राज्य योजना आयोग का वेब पोर्टल लांच

By: Jun 13th, 2018 12:02 am

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया आगाज

देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य योजना आयोग के ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम से प्रशासनिक विभागों से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की सूचना ऑनलाइन समय पर प्राप्त की जा सकेगी। इससे विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं की भी जनपदवार, विभागवार एवं योजनावार मॉनिटरिंग संभव होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पोर्टल पर विकास कार्यों के फोटोग्राफ  अपलोड़ करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। ताकि जनता को सही जानकारी समय रहते मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपने कार्यो में तेजी लाएं तथा जरूरी कामों को समय से निपटा लें। इस अवसर पर सचिव नियोजन डा. रंजीत कुमार सिंहा ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की न केवल वित्तीय प्रगति बल्कि भौतिक प्रगति की जानकारी भी मिल सकेगी। सॅफ्टवेयर को सभी आहरण वितरण अधिकारियों के साथ लिंक किया गया है। भारत सरकार का अनुश्रवण करते हुए मार्च में व्यय की प्रवृत्ति को रोकने में यह पोर्टल कारगर हो सकता है। इसके माध्यम से माहवार कोषागार से आहरित धनराशि की जानकारी मिलगी, जिससे कैश फ्लो को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक विभागों की वित्तीय स्वीकृति व व्यय प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करके विकास योजनाओं की क्रियान्वयन पर निरंतर निगरानी की जा सकती है जिसका सीधा लाभ जनता को होगा। इससे सरकारी सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी तथा अधिकारियों के कार्य का भी मूल्यांकन आसानी से हो सकेगा। इस अवसर मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त गिरीश आरोड़ा, डीसी मुकुल समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App