रायसन में विजिलेंस ने मारी रेड

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप

मनाली— स्टेट विजिलेंस की टीम ने वन विभाग के एक रिटायर्ड उच्चाधिकारी के घर में रायसन के समीप दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति जुटाने और अपने कार्यकाल में गलत तरीके से लोन लेने के मामले में विजिलेंस की टीम ने यह दबिश दी है। एसआईयू शिमला की टीम ने इस दौरान वन विभाग के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी के घर पहुंचकर पाया कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति जुटाई है। रिटायर्ड अफसर द्वारा जो घर बनाया गया है, वह एक बीघा दो बिस्वा में बना है। टीम ने इसे बेनामी संपत्ति घोषित किया है। सतर्कता विभाग के डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि टीम ने इस दौरान चार लैपटॉप, दो मोबाइल व बैंकों खातों के दस्तावेज को भी सील किया है। टीम ने मंगलवार शाम को  दबिश दी और रात भर जांच करती रही। बताया जा रहा है कि उक्त रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी वन निगम के एमडी भी रहे हैं। सतर्कता विभाग के अधिकारियों का कहा है कि उक्त अधिकारी ने अपने कार्यकाल में गलत तरीके से लोन लिया था, जिसका सरकार को नुकसान उठाना पड़ रहा है।  टीम का कहना है कि रिटायर्ड अधिकारी ने आय से अधिक संपत्ति जुटा रखी है, जिसका अभी तक किसी भी तरह के रिकार्ड  उक्त सेवानिवृत्त अधिकारी नहीं बता पाया है। टीम अपने साथ जरूरी दस्तावेज और चार लैपटाप को भी सीज कर लाई है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उस समय गलत तरीके से लोन दिलवाने में मदद करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले में वन विभाग के वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारी से एसयूआई की शिमला टीम पूछताछ भी करेगी। विजिलेंस की टीम उक्त अधिकारी की स्थायी व अस्थायी संपत्ति की जांच भी कर रहा है। उधर, विजिलेंस के डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि रायसन स्थित वन विभाग के रिटायर्ड वरष्ठि अधिकारी के घर से जरूरी  दस्तावेज टीम ने सीज किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App