रूसा में बिना बदलाव एडमिशन शुरू

By: Jun 18th, 2018 12:01 am

30 जून तक का वक्त, शिक्षा विभाग के तय शेड्यूल पर हो रहा प्रवेश

शिमला – रूसा के तहत प्रदेश के कालेजों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15 जून को अवकाश के बाद प्रदेश के कालेज खुले तो रौनक कालेजों के कैंपस में लौटी। कुछ कालेजों ने तो प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन अधिकतर कालेजों में सोमवार से ही प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से चलेगी। शिमला में भी सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज संजौली में ही छात्रों को प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्टस मिले। कालेजों में नए सत्र 2018-19 के तहत प्रवेश प्रक्रिया में रूसा को वार्षिक आधार पर लागू करने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। छात्रों को पहले के तय नियमों पर ही प्रवेश प्रदेश के कालेजों में दिया जा रहा है। रूसा में बदलाव के बाद भी प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभी भी तय सीटें और मैरिट ही आधार है। कालेज पहले के तय नियमों पर ही प्रवेश दे रहे हैं। हालांकि कालेजों को प्रवेश प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की समस्या को लेकर संपर्क एचपीयू प्रशासन से करने की बात कही गई है।

अब 15 जुलाई से शुरू होगा सत्र

कालेजों में जहां शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पहली जुलाई से होनी थी, अब वह 15 जुलाई से होगी। कालेजों में 15 से 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। 15 से 24 जून दस दिन तक कालेजों में फार्म जमा होंगे और 25 से 27 जून तक मैरिट लिस्ट लगेगी। 28 से 30 जून तक विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे। तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं 14 अक्तूबर 106 दिन तक कक्षाएं लगेंगी। 15 अक्तूबर से 14 नवंबर तक परीक्षाएं और प्रैक्टीकल होंगे। 21 से 31 दिसंबर तक मूल्यांकन होगा। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं 15 नवंबर से 20 दिसंबर 36 दिन, पांच फरवरी, 2019 से 14 अप्रैल 69 दिन कुल 105 दिनों तक चलेंगी। 15 अप्रैल 2019 से 10 मई 26 दिन तक परीक्षाएं और प्रैक्टिकल होंगे। 11 से 21 मई 2019 तक मूल्यांकन होगा। यह शेड्यूल सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर तय किया गया है। अब बदलाव के तहत पहले वर्ष में प्रवेश पाने वाले छात्रों का शैक्षणिक शेड्यूल क्या होगा, इसका इंतजार है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App