रेहडि़यों पर नहीं बिकेंगे बीड़ी-सिगरेट-अंडे

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

रिवालसर  – रिवालसर झील परिसर व गुरुद्वारा साहिब के बीचोंबीच बनी सड़क के किनारे पर नगर पंचायत द्वारा  रेहड़ी फड़ी धारकों के लिए वेंडिंग जोन घोषित करने के बाद उस क्षेत्र में लगाई गई रेहडि़यों व खोखों को उस क्षेत्र से दूर हटाने की ऐतिहासिक गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी  ने डीसी मंडी से गुहार लगाई थी । रिवालसर नगर पंचायत के सभागार में रिवालसर झील के रखरखाव व पर्यावरण  पर एसडीएम बल्ह किशोरीलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक  में  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व स्थानीय नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों में इस बात पर सहमति बन गई है कि उस क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए रेहड़ी फडि़यों में बीड़ी सिगरेट, तंबाकू व मांस, अंडा आदि खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं की जाएगी तथा रेहडि़यों का साइज व आकार भी प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से झील व उसके परिसर की निगरानी के लिए पांच चिन्ह्ति स्थानों में शीघ्र कैमरे लगाने का फैसला भी लिया गया है। एसडीएम ने छोटे-छोटे आपसी विवादों को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन करने को भी कहा है, जिसमे विभिन्न धार्मिक, समाजिक व सरकारी विभागों के प्रमुख लोगों को शामिल करने को कहा है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि रिवालसर झील परिसर   को चकाचक करने के लिए 15 जून को एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक, व विभिन्न महिला मंडलों के साथ सरकारी व निजी स्कूलों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक में नायब तहसील दार जयमल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लाभ सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र पाल व नगर पंचायत के समस्त पार्षदों के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोग भी मौजूद थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App