रॉयल सैलून ने धूमधाम से मनाई पहली बरसी

By: Jun 27th, 2018 12:09 am

पालमपुर – फैशन की दुनिया में अहम भूमिका निभाने वाले रॉयल सैलून पालमपुर में अपनी पहली बरसी मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाई। कामयाबी  के रूप में एक वर्ष का  समय बीतने पर रॉयल सैलून में खूब जश्न मनाया गया।   इस मौके पर रॉयल सैलून  के प्रमुख ग्राहकों  ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर खुशी बांटी।  रॉयल सैलून की एमडी शालिनी शर्मा ने  केक काट कर एक वर्ष की यादें ग्राहकों के साथ शेयर की। एक वर्ष का शानदार कार्यकाल पूरा होने पर ग्राहकों को भी मंगलवार के दिन विशेष छूट दी गई।  पूरे  स्टाफ  व ग्राहकों को मिठाई व केक काटकर खिलाया गया। बताते चलें कि गत वर्ष 26 जून, 2017 को इस अत्याधुनिक सैलून का शुभारंभ किया गया था।   रॉयल यूनिसेक्स सैलून में ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप,  स्किन केयर व स्पा की सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं  यहां ग्राहकों को  प्रदान की जा रही हैं । रॉयल सैलून की मैनेजिंग डायरेक्टर शालिनी शर्मा ने बताया कि यह  अपनी किस्म  का यह प्रदेश का पहला सैलून है , जहां एक ही छत के नीचे फैशन की दुनिया की तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App