रोप-वे और हेलिटैक्सी से जुड़ेंगे टूरिस्ट डेस्टिनेशन 

By: Jun 27th, 2018 12:05 am

 केलांग —लाहुल-स्पीति में पर्यटन की दृष्टि से कारोबार को और बढ़ाने के लिए सरकार मेगा प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत लाहुल में नए होटलों का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने इसे लेकर काम शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा लाहुल-स्पीति के विधायक एवं आईटी मंत्री डाक्टर रामलाल मार्कंडेय ने किया है। उनका कहना है कि रोहतांग टनल के बन जाने के बाद लाहुल में पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी और क्षेत्र में सैलानियों की आवाजाही भी 12 माह चलती रहेगी। ऐसे में सैलानियों को लाहुल-स्पीति में मिलने वाली सुविधाओं पर सरकार नए सिरे से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक सर्वे करवाया गया था, जिसके अधार पर बताया गया कि आज भी लाहुल-स्पीति में प्रतिदिन 1800 लोगों के ही ठहरने की व्यवस्था है। इनमें होटल, होमस्टे व कैंपिंग शामिल है। ऐसे में सरकार का यह प्रयास है कि लाहुल में नए होटलों का निर्माण करवाया जाए और आने वाले समय में यहां पर सैलानियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति के लिए मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत पर्यटक स्थलों को रोप-वे से जोड़ा जाएगा साथ ही एडवेंचर टूरिज्म को भी प्रोमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में साहसिक खेलों की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विशेष योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोहतांग टनल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में टनल के निर्माण कार्य पूरा होते ही लाहुल-स्पीति में भी सैलानियों की खासी चहल कदमी रहेगी। वहीं, लाहुल के अनछुए पर्यटक स्थलों को भी सरकार प्रोमोट करेगी और इन स्थानों को हेलिटैक्सी सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उक्त मेगा प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है। लाहुल-स्पीति में आने वाले सैलानियों को हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि उक्त मेगा प्रोजेक्ट जल्द से जल्द बनकर तैयार हो और कबालियों को इसकी सुविधा जल्द से जल्द मिले। मेगा प्रोजेक्ट के तहत लाहुल की बदलने वाली तस्वीर को लेकर सरकार ने अब काम शुरू कर दिया है। लाहुल-स्पीति में शुरू होने वाले इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा पहुंचेगा। प्रोजेक्ट के तहत जहां घाटी में रोपवे लगाए जाने है, वहीं इस प्रोजेक्ट के तहत ही सड़कों का काम भी होना है। यही नहीं, प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद लाहुल में बनने वाले होटलों के निर्माण पर भी लोगों को सबसिडी का प्रावधान रखने की बात भी कही जा रही है। बहरहाल लाहुल-स्पीति के लिए सरकार द्वारा मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App