रोहडू में 350 मेधावी नवाजे

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

रोहडू —रोहडू, चिढ़गांव एवं टिक्कर खंड में शिक्षा, खेल एवं समाज सेवा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले होनहारों के सम्मान में संजीवनी सहारा समिति रोहडू के सौजन्य से एक भव्य प्रतिभा समारोह का आयोजन सीमा कालेज आडिटोरियम में रविवार को किया गया। इस अवसर पर 350 के करीब छात्रों को सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर बाहरवीं कक्षा में इस साल प्रदेश स्तर पर अव्वल रह कर क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ खेलों में राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले खिलाडि़यों को सम्मान से नवाजा गया। वहीं क्षेत्र में समाज की भलाई के लिए क्रियाशील सामाजिक संस्थाओं व बागवानी के क्षेत्र में युवाओं एवं शौध एवं एनएसएस के क्षेत्र में सीमा कालेज के प्रो. गोपाल शर्मा के उत्कृष्ठ योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया। रोहडू के सीमा महाविद्यालय सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि एमपीपी, पावर एवं एनसीई मंत्री अनिल शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने होनहार छात्रों को सम्मानित किया। संजीवनी सहारा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहन के तौर पर 50 हजार रुपए भेंट किए। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने संजीवनी सहारा समिति के समाज में कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सहराना की। समारोह के दौरान सम्मान प्राप्त करने वालों होनहारों को अपने परिवार, क्षेत्र के साथ प्रदेश व देश के विकास के लिए अपनी मेहनत व लगन को जारी रखने का आह्वान किया।   इस अवसर पर बतौर विशिष्ठ अतिथि विधायक रोहडू मोहन लाल बाक्टा ने संजीवनी सहारा समिति का समाज के बेसहारा लोगों के प्रति सहायता कर योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि रोहडू में पिछले कई सालों से क्षेत्र की प्रतिभा सम्मानित किया जा रहा, जिससे उनकी प्रतिभा को और अधिक प्रोत्साहन मिल रहा। इस अवसर पर उन्होंने संजीवनी सहारा समिति को प्रोत्साहन के तौर पर उन्होंने 50 हजार रुपए की राशि भेंट की।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App