लावारिस लाश का अंतिम संस्कार

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

 चंबा —चमेरा- एक के जलाशय से गत शुक्रवार को बरामद शव की तीन दिन बीत जाने के बाद भी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने 72 घंटे तक शव की पहचान न होने की सूरत में उसे लावारिस मानकर सोमवार को एसडीएम की इजाजत के बाद दाह संस्कार हेतु नगर परिषद को सौंप दिया गया है। दोपहर बाद मृतक के शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार शाम को पुलिस ने चमेरा एक के जलाशय से कांडी गांव के पास युवक का शव बरामद किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज की मार्चेरी में रखवा दिया था। पुलिस पिछले तीन दिनों से शव की पहचान करवाने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थी, मगर मृतक की पहचान नहीं हो पाई। सोमवार को पुलिस ने मेडिकल कालेज में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया निपटाई। तदोपरांत पुलिस ने एसडीएम सदर से शव को दाह संस्कार हेतु नगर परिषद को सौंपने को लेकर पत्र सौंपा। एसडीएम ने पुलिस के पत्र पर स्वीकृति प्रदान कर दी। एसडीएम की इजाजत के बाद अन्य कागजी औपचारिकताएं पूरी कर शव को दाह संस्कार हेतु नगर परिषद को सौंप दिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App