विधायक पम्मी ने जाना धखडू माजरा का दर्द

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

 बीबीएन —दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत पम्मी ने हलके के गावं धखडू माजरा का दौरा किया और जनता की समस्याएं सुनी। दून विधायक ने  ज्यादातर समस्याओं का मोके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया। दून विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं कि क्षमता में वृद्धि,कमजोर वर्ग के उत्थान, किसानों की समृधि और महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रयत्नशील है, सरकार के पांच माह के कार्यकाल में सरकार सुशासन और सर्वांगीण विकास कि दिशा में नई सोच और नई पहल के साक्षी हैं। पांच माह के शासनकाल में दून विधानसभा हलके में चुहुमुखी विकास हुआ है, सड़कों की हालत में सुधार के साथ-साथ एक करोड़ से अधिक की राशि विभिन्न मदों से वितरित की गई है। उन्होंने दून में एक समान विकास करवाने की वचनबद्धता को भी दोहराया। श्री पम्मी ने कहा की  क्षेत्र में पेयजल समस्या से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह प्रयासरत है । इससे पूर्व गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का  गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली सहित पानी की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। इस अवसर पर राजिंद्र झल्ला, सीता राम चौधरी, तारा चंद, बहादुर सिंह, रोशन लाल, पूर्व प्रधान दीवान चंद, गुरमेल सिंह, पम्मी राम, रणदीप सिंह, परविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, लाल दत्त व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App