विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

By: Jun 6th, 2018 12:05 am

शिमला  – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने एक जागरूकता रैली निकाली। इसमें जनमानस को प्लास्टिक के दुष्परिणामों से बचने के लिए प्लास्टिक हटाने व वृक्ष लगाने का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा एक ओर जहां विद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में जहां पर प्लास्टिक एकत्रित किया गया वहीं दूसरी ओर विद्यालय परिसर की सफाई भी की गई। प्लास्टिक प्रतिबंध विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सुशील कुमार और किरण शर्मा ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः रानी लक्ष्मी बाई सदन, सी वी रमन सदन और कलाम सदन ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. अनिला द्वारा विद्यार्थियों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए इसके निदान में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए प्र्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की एनएसएस इकाई के प्रभारी सुनील शर्मा व एनएसएस अधिकारी शंकर लाल सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App