शहर के रेस्तरां में स्वास्थ्य विभाग की दबिश

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

डायरेक्टर के आदेश पर विभाग ने की कार्रवाई, मौके पर पाई कई खामियां

बिलासपुर  – शिमला हैल्थ डायरेक्टर के आदेशानुसार बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के एक रेस्तरां में छापामारी की है। जिसमें विभाग ने मौके पर इस रेस्तरां में काफी खामियां पाई हैं और एक सप्ताह के भीतर इन खामियां को पूरी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। विभाग ने इस रेस्तरां के मालिक को कड़ी हिदायत दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर इन सभी खामियां और दस्तावेजों को पूरा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस तरह विभाग द्वारा की गई छापामारी से शहर के रेस्तरां मालिकों मेें हड़कंप मच गया है। इस खबर की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग नामित अधिकारी सविता ठाकुर ने की है।  जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को शिमला हैल्थ डायरेक्टर से आदेश पारित हुए थे। जिसमें सख्त इस रेस्तरां में छापामारी करने को कहा गया था। क्योंकि कुछ माह पहले इस रेस्तरां की शिकायत एक व्यक्ति ने शिमला हैल्थ डायरेक्टर को दी थी। इस दौरान कार्रवाई के आधार पर विभाग ने इस रेस्तरां का औचक निरीक्षण किया गया है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को विभाग ने इस रेस्तरां में छापामारी की और विभाग ने पाया कि यहां का मालिक अपनी लिमिट के आधार पर उसका लाइसेंस सही नहीं है। दरअसल, होता यह है कि अगर रेस्तरां की लिमिट 12 लाख से कम हो तो उसे रजिस्ट्रेशन करवानी पड़ती थी, परंतु उस रेस्तरां की लिमिट 12 लाख से अधिक पाई गई है, तो इस आधार पर मालिक को लाइसेंस बनाना पड़ता है।  इस दौरान विभागीय टीम ने रेस्तरां मालिक को कड़े शब्दों में हिदायत देकर एक सप्ताह का समय दिया है और एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस बनाने के आदेश पारित किए हैं। अगर इस समय के अनुसार लाइसेंस नहीं बनाया गया तो मालिक पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नामित अधिकारी सविता ठाकुर ने बताया कि इस रेस्तरां की रसोई में भी काफी गंदगी पाई गई है। वहीं इन रेस्तरों में जो वर्कर्ज काम करते थे उनके किसी के भी हैल्थ लाइसेंस नहीं बने हैं। इस दौरान विभाग ने इन वर्कर्ज को भी जल्द से जल्द लाइसेंस बनाने के आदेश जारी किए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App