शारीरिक शिक्षकों को हटाने के फैसले का विरोध

By: Jun 28th, 2018 12:05 am

कुनिहार – जिला सोलन शारीरिक क्रीड़ा संघ के प्रधान अरुण भारद्वाज, उपप्रधान दिलेर सिंह, सचिव रामपाल, कोषाध्यक्ष विजय प्रकाश आदि कार्यकारिणी ने 100 से कम छात्रों वाले स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों को हटाने का कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सरासर गलत है । आरटीआई के तहत सभी बच्चों को शारीरिक शिक्षा तथा खेलने का पूरा अधिकार है एक तरफ  तो सरकार खेलों पर हर वर्ष लाखों रुपए खर्च करती है, दूसरी तरफ जो खेले सिखाते हैं उनको निकालने की तैयारी में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षकों द्वारा खिलाए गए मिडल पाठशालाओं के बच्चे अनेक बार प्रदेश में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों को हासिल कर चुके हैं और राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में भी हिमाचल का नाम ऊंचा कर चुके हैं। यह सब शारीरिक शिक्षकों की मेहनत का फल है स्कूलों में कम संख्या होने के बावजूद बच्चों को इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं। संघ ने  प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मांग की है कि प्राथमिक स्कूलों में भी शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए, ताकि कम आयु से ही बच्चे विशेषज्ञों की देखरेख में अच्छा खिलाड़ी बनकर प्रदेश वह देश का नाम रोशन कर सके। संघ ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से मांग की है कि छात्रों के हित में सहायक शिक्षकों को हटाने का यह निर्णय न लिया जाए तथा इस निर्णय का संघ में कड़ा विरोध किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App