शालीनता तक भूल गए हैं कांग्रेस के नेता

By: Jun 19th, 2018 12:15 am

सीएम जयराम ने किया तीखा हमला; बोले, वरिष्ठ नेता तक हद से बाहर जा कर रहे टीका-टिप्पणी

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार आक्रामक तेवर दिखाते हुए विपक्ष को लपेटा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को विधायक दल के कई एमएलए अपना नेता मानने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस के सबसे अनुभवी व कद्दावर नेता भी उनके नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर चुप्पी साध लेते हैं। मुख्यमंत्री ने नाम लिए बगैर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को चुनौती दी है कि वह हिमाचल में पंजाबी कल्चर को बढ़ावा न दें। जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी चेताया है कि वह अपने अनुभव का हर जगह ढिंढोरा पीटने की बजाय धरातल पर समय की पुकार को समझे तथा  अपने अनुभव के अनुसार ही टीका-टिप्पणी किया करें। सीएम ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने वजूद की लड़ाई खुद की खींचतान से लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर पलटवार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता और कुछ छुटभैये नेता अपनी सीमाओं से बाहर आकर टिप्पणियां करते हैं। इनमें से एक नेता पंजाब के सटे इलाके से संबंध रखता है। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि इस नेता पर पंजाब का कल्चर हावी है। लिहाजा हिमाचल की शालीन और सभ्य संस्कृति को दूषित कर देवभूमि का माहौल बिगाड़ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आमजन को यह एहसास दिलाने का प्रयास है कि सरकार में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित है। इसके चलते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सांसद शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सहयोग से हिमाचल को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का प्रयास है। सीएम ने कहा कि पार्टी के तीनों वरिष्ठ नेताओं का सहयोग और मार्गदर्शन हमारी सरकार की मजबूती का बड़ा कारण है। इसके विपरीत कांग्रेस की फूट जगजाहिर है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक-दूसरे के खिलाफ गुटबाजी की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता को कोई नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता तथा विपक्ष दोनों की कार्यशैली में कितना अंतर है। बकौल जयराम ठाकुर मैं हिमाचल के सभी वरिष्ठ नेताओं का दिल से आदर करता हूं। प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह भी मेरे लिए आदरणीय है। बावजूद इसके कई बार उनकी टिप्पणियां भी उनकी वरिष्ठता से निम्न स्तर की हो जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App