शाहनहर टूटी, खेत पानी-पानी

By: Jun 28th, 2018 12:03 am

बारिश के चलते चगड़वां में 100 मीटर एरिया का नामोनिशान मिटा, मंड के लोग परेशान

ठाकुरद्वारा— हिमाचल में मानसून की दस्तक ने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश ने हिमाचल की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना शाहनहर को भी नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार  बुधवार को  पंजाब के चगड़वां में पानी का बहाव अधिक होने से नहर का 100 मीटर भाग टूट गया,  जिससे पंजाब एरिया में खेतों में पानी-पानी हो गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि पंजाब एरिया में नहर की हालत ठीक नही हैं ।  उसकी पक्की तौर पर रिपेरिंग के लिए हिमाचल सरकार काफी पैसे भी दे चुकी है, पर एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है और मिट्टी से बोरिया भरकर पंजाब का विभाग इसकी रिपेरिंग करके पैसे डकारे जा रहा है। गौरतलब है कि शाहनहर  से   मंड क्षेत्र की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है । ऐसे में नहर के टूटने से मंड एरिया के किसानों को पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस संबंध में  शाह नहर विभाग पंजाब के एसडीओ भूपिंद्र सिंह ने बताया कि चंगड़वा के पास नहर टूट जाने से  खेतो में पानी भर गया है,  नहर के पानी को बंद करवा दिया था। एक-दो दिनों में  रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश भर में मौसम का खूब कहर बरपा। मंगलवार शाम शुरू हुई बारिश से जहां चंबा-जम्मुहार मार्ग भू-स्खलन से बाधित हो गया, वहीं हमीरपुर में सुजानपुर-जंगलबैरी सड़क भी यातायात के लिए तीन घंटे बाधित रही। यही आलम प्रदेश के दूसरे कई क्षेत्रों का भी था, जहां बारिश से मार्ग अवरुद्ध रहे। पालमपुर के पंचरुखी में तो कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।    दूसरी ओर विभाग का मानना है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में जमकर बारिश होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App