शिक्षा विभाग के होना चाहते हैं हम

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

हमीरपुर— प्रदेश भर के स्कूलों में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक एक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। वे शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे और कम्प्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने की मांग की जाएगी। अगर सरकार ने उनकी मांग न सुनी तो कम्प्यूटर शिक्षक संघ आने वाले दिनों में कड़ा कदम उठा सकता है। कम्प्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेतराम का कहना है कि कम्प्यूटर शिक्षकों को सरकार शीघ्र शिक्षा विभाग में मर्ज करे और उनके लिए स्थायी नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वे गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला मिलेंगे। संघ के प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा, प्रेस सचिव राजेश कुमार, जिला मंडी के अध्यक्ष रमेश कुमार, चंबा जिला के अध्यक्ष धनपत, सिरमौर के अध्यक्ष धनवीर, शिमला के अध्यक्ष राजेश कुमार, कांगड़ा के अध्यक्ष गगन, कुल्लू के अध्यक्ष विशाल, सोलन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, हमीरपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार, बिलासपुर से राजेश पटियाल, ऊना से संजय राणा ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग में बैठी अफसरशाही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को गुमराह कर रही है। उन्होंने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को चेताया है कि वे सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षकों के हित में ठोस नीति बनाने की सलाह दें। हेत राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में संघ की बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष पहले भी उन्होंने सारी बात रखी है और अब यही मांगें फिर रखी जाएंगी। संघ इस वार्ता के बाद अगली रणनीति तैयार करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App