शिष्यों के बाद अब गुरु भी ऑनलाइन

By: Jun 16th, 2018 12:01 am

दीक्षा वेबपोर्टल पर ऑनलाइन होगा प्रदेश के 11 लाख शिक्षकों का डाटा

शिमला- हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का डाटा ऑनलाइन वेबसाइट पर चढ़ने के बाद अब शिक्षकों के लिए भी यह सुविधा शुरू होने जा रही है। भारत सरकार की ओर से ऑनलाइन दीक्षा वेबपोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर राज्य के सरकारी स्कूलोंं के शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता से लेकर हर छोटी-बड़ी अहम जानकारी होगी। भारत सरकार की ओर से शिक्षकों का ऑनलाइन डाटा चढ़ाने के निर्देश दे दिए जा चुके हैं। एसएसए की ओर से इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार  अगस्त व सितंबर में राज्य के सरकारी स्कूलों में करीब 11 लाख शिक्षकों का डाटा कम्प्यूटराइज्ड हो जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने दीक्षा वेबपोर्टल के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड भी कर लिया है। इसके साथ ही अलग से शालाकोष वेबसाइट पर भी शिक्षकों की सारी डिटेल डालने का भी टारगेट रखा हुआ है। इसमें यह भी साफ तौर पर बताया जाएगा कि कौन सा शिक्षक एक स्कूल में कितने समय से कार्यरत है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की ओर से वैबसाइट पर शिक्षकों के ऑनलाइन डाटा चढ़ाने का मकसद यह भी है कि इससे यह भी पता लगेगा कि शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता क्या है और छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षकों ने बीएड, जेबीटी के अलावा और कौन सी ट्रेनिंग की है। दीक्षा वेबपोर्टल से भारत सरकार सीधा जुड़ेगी, यानी कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारी प्रदेश के शिक्षकों के बारे में सारी डिटेल ऑनलाइन देख पाएंगे। भारत सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षा विभाग को हर साल शिक्षकों की सारी डिटेल ऑनलाइन करनी होगी। खास बात यह भी होगी की दीक्षा व राज्य सरकार की अपनी शालाकोष वेबसाइट पर जिन शिक्षकों ने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य किए हैं व स्कूलों में रिजल्ट में भी बेहतर परिणाम दिए हैं, उनसे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी भी ऑनलाइन होगी।

केंद्र सरकार की है योजना

ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि जब हिमाचल में छात्रों के बाद शिक्षकों का डाटा भी ऑनलाइन किया जा रहा है। भारत सरकार की इस योजना के शुरू होने के बाद उन शिक्षकों पर भी नकेल कसेगी, जो झूठे दस्तावेजों का सहारा लेकर स्कूलों में बतौर शिक्षक तैनात होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App