सासे हेलिपैड की खामियां दुरुस्त करें

By: Jun 21st, 2018 12:01 am

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की टीम ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

 मनाली— नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार के नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की टीम ने मनाली में बनने वाले हेलिपैड व सासे हेलिपैड का जायजा लिया है। टीम ने सासे में मौजूद हैलिपैड को मापदंडों पर खरा पाया, लेकिन सुविधाओं के अभाव देख टीम ने कुछ विशेष दिशानिर्देश प्रशासन को दिए हैं। टीम ने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है और उसके बाद अन्य व्यवस्थाएं।  टीम ने कहा कि सासे हेलिपैड के समीप एक बिल्डिंग का निर्माण करवाया जाए जहां पर यात्रियों को बैठने व अन्य चीजों की सुविधा आसानी से मिले।  इसके अलावा यहां पर एक स्कैनर भी लगाया जाए, हेलिपैड पर जाने से पहले यात्रियों को उस स्कैनर मशीन से गुजारा जाएग, ताकि सुरक्षा के लिहाज से  यह पता चल सके कि हेलिकाप्टर में यात्रा करने वाला यात्री अपने साथ हथियार या कुछ गैरकानूनी सामान तो नहीं ले जाया जा रहा। यहां बता दें कि राज्य सरकार द्वारा हेलिटैक्सी सेवा के विस्तार को लेकर जहां उसके विस्तार के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं सुरक्षा के लिहाज से  टीम ने भी मनाली का दौरा किया है। फिलहाल टीम के सदस्यों ने जहां मनाली के वशिष्ठ में प्रस्तावित हेलिपैड की साइड को देखा, वहीं सासे हेलिपैड की खामियों को भी जल्द दूर करने के लिए कहा। उधर, भुंतर एयर पोर्ट के निदेशक एए अनसारी ने बताया कि टीम ने मनाली सासे हेलिपैड का दौरा किया है। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं।

भुंतर के रन-वे की ड्राइंग पर काम जल्द

भुंतर एयर पोर्ट के रन-वे के विस्तारीकरण को लेकर हवाई अड्डा प्रबंधन ने कदमताल तेज कर दी है। इस फेहरिस्त में एयर पोर्ट के रन-वे को पहले चरण में 300 मीटर बढ़ाए जाने को लेकर रनवे की ड्राइंग पर काम करना भी शुरू कर दिया है।   हवाई अड्डा प्रबंधन का कहना है कि रन-वे की ड्राइंग भी जल्द तैयार कर दी जाएगी, जिसके अधार पर विस्तार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App