सीईटीपी के खिलाफ नारे

By: Jun 15th, 2018 12:05 am

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत मलपुर पंचायत के बाशिंदों के लिए जी का जंजाल बन चुके केंदूवाला स्थित सीईटीपी व कचरा प्लांट के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को नालागढ़ में जमकर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने तहसीलदार नालागढ़ केशव कोली को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।  राष्ट्रपति को भेजे इच्छा मृत्यू के ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि कि ग्राम पंचायत मलपुर के तहत केंदूवाल में उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगा रखा है और इसके साथ नगर परिषद बद्दी का कचरा प्लांट है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि सीईटीपी और कचरा प्लांट की बदबू के कारण निचला मलपुर, निचली भुड्ड, खास खोल मैरा, दासोमाजरा, खास खोल, बेरियां, ब्राह्मण बस्ती, घुमंतू गुर्जर बस्ती, केंदूवाल, लंडेवाला, कल्याणपुर व शीतलपुर के लोगों का जीना दूभर हो गया है। सीईटीपी व कचरा प्लांट ग्रामीणों की जान के दुश्मन बन गए हैं। इससे निकलने वाली तेज बदबू के बीच ग्रामीणों को सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है और लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके बच्चे भी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, इस प्रदूषण से आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित नहीं है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या को प्रदूषण विभाग, प्रशासन व सरकार के समक्ष र ाने के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा। विभागों व सरकारों से लोगों को सिर्फ कोरे आश्वासन मिल रहे हैं जिसके चलते उनका जीना मुहाल हो चुका है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से गुहार लगाई कि या तो उन्हें इस समस्या से पूर्ण रूप से निजात दिलाई जाए या फिर उन्हें इच्छा मृत्यु की आज्ञा प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि तिल-तिल मरने से अच्छा है कि हम अपने परिवारों समेत अपनी जान दे दें। तहसीलदार नालागढ़ केशव कोली ने बताया कि ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के माध्यम से जो ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा है उसे जल्द भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App