सीमा पर घुसपैठ करते तीन आतंकवादी ढेर

By: Jun 7th, 2018 12:10 am

श्रीनगर  — जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को सतर्क सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तैनात जवानों ने बुधवार तड़के देखा कि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादियों का एक समूह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने जब आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। कर्नल कालिया के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके थे। पूरे इलाके को सील कर दिया गया था और तलाशी अभियान जारी था। इससे पहले 25 मई को तंगधार सेक्टर में ईगल चौकी के पास पीओके से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादी मारे गए थे, जबकि तीन जून को केरन सेक्टर में घुसपैठ करने वाला एक आतंकवादी ढेर हो गया था। सेना के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गर्मी के मौसम में नियंत्रण रेखा के पास पीओके के लांच पैड पर बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने के इरादे से मौजूद हैं । घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करने के लिए जवानों को अत्यधिक चौकस रहने के लिए कहा गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App