सुख बबेवाली बने मल्ल सम्राट

By: Jun 1st, 2018 12:09 am

ऊना : पीरगौंस पाक ग्यारवीं वाला ऐतिहासिक छिंज-2018 मेले का खिताब सुख बबेवाली गुरदासपुर ने मंजीत मलूकपुर को हराकर अपने नाम किया। विजेता पहलवान को मंदिर कमेटी ने 31 हजार रुपए व उपविजेता को 25 हजार रुपए इनाम स्वरूप दिए। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसी दंगल की छोटी माली बब्बू बबेवाली गुरदासपुर ने शम्मी फगवाड़ा को हराकर जीती। विजेता को 21 हजार तथा उपविजेता को 15 हजार रुपए का नकद इनाम दिया। ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दंगल के सभी विजेताओं व उपविजेताओं को नकद इनाम देकर सम्मानित किया। इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस वार्षिक दंगल का टमक बजाकर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस दंगल के आयोजन के लिए मंदिर कमेटी को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां हमारी पुरातन संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन को बल मिलता है तो वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, कुटलैहड़ भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोहर लाल, महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढ़वाल, कृष्णपाल शर्मा, एसडीएम संजीव कुमार, पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम, बीडीओ सोनू गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App