सेक्टर पांच में योग मैराथन में नौजवानों ने लगाई दौड़

By: Jun 21st, 2018 12:02 am

पंचकूला— 21 जून को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा पंचकूला सेक्टर पांच स्थित यवनिका पार्क में योग मैराथन का आयोजन किया गया। इस योग मैराथन को पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह मैराथन विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सेक्टर पांच स्थित परेड ग्राउंड में समापत हुई। इस मौके पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने योग मैराथन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विश्व के 170 देशों में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही ऋषि-मुनि योग करते आ रहे हैं और योगी बाबा रामदेव ने योग का प्रचार-प्रसार कर भारत को एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि योग को बच्चों, युवा, बजुर्गों को योग अपनाना चाहिए। इससे शरीर तंदरुस्त व स्वस्थ्य होता है। उन्होंने कहा कि योग तनाव को कम करने तथा बीमारियों से छुटकारा दिलवाने का मुख्य साधन है और इससे हमारी दिनचर्या तनावमुक्त होती है। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 6ः30 बजे पंचकूला के सेक्टर पांच में स्थित परेड ग्राउंड में हरियाणा के राज्यपाल योग दिवस का उद्घाटन कर इसमें शामिल होंगे। इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम पंकज सेतिया, आयुष विभाग के जिला अधिकारी डा. दलीप मिश्रा सहित आयुष विभाग, शिक्षा विभाग व खेल विभाग के अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App