सोलन में लोकल सब्जियों की भरमार

By: Jun 6th, 2018 12:07 am

सोलन – सोलन एवं आसपास के क्षेत्रों में सब्जियों का सीजन शुरू हो गया है। हालांकि शुरूआती दिनों में कम मात्रा में सब्जियां मार्केट पहुंच रही है। लेकिन किसानों को इसके बदले में दाम अच्छे मिल रहे है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष का टमाटर सीजन शुरू हो गया है। सीजन की शुरूआत बीते सोमवार को केवल नौ क्रेट से हुई है। इस दौरान किसानों को 300 रुपए प्रति क्रेट की दर से टमाटर के भाव मिले। बताया जा रहा है कि टमाटर ही एक ऐसी सब्जी है, जिसके लगातार दाम बढ़ रहे है। दो दिन पूर्व शहर में टमाटर के रेट 10 रुपए प्रतिकिलो थे, जो मंगलवार को बढ़कर 20 रुपए प्रतिकिलो हो गए हैं। इस प्रकार शिमला जिला की कुछ पंचायतों व सिरमौर क्षेत्र से मटर भी मंडी में काफी मात्रा में पहुंच रहा है। यही कारण है कि मटर के दाम में मंगलवार को 20 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। सोलन के रहने वाले माला बंसल ने कहा कि इन दिनों सब्जियां अच्छी आ रही है और दाम भी ज्यादा नहीं है। इनका कहना है कि जो रेट सब्जियों का चल रहा है। इसके अनुसार गरीब, मध्यम एवं अन्य सभी प्रकार के लोग सब्जियों को खरीद सकते हैं। पवन का कहना है कि उन्हें सोलन में ही साफ एवं फ्रेश सब्जिया मिल जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे एक ही सब्जी विक्रेता से सब्जियां खरीदते है। उनका कहना है कि मौसम में आए परिवर्तन व किसानों की हड़ताल का अभी तक खास असर नहीं पड़ा है।  इसके अतिरिक्त सब्जी खरीददार बाला राम ने बताया कि लोकल सब्जियां शुरू हो गई है। टमाटर, मटर सहित शिमला मिर्च लोकल ही उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी भी सब्जियों के रेट ज्यादा नहीं है। लेकिन जब सीजन चरम पर होगा तो लोगों को और सस्ते दाम पर सब्जियां मिल सकती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App