स्कूल गाड़ी पलटी आधा दर्जन बच्चे घायल

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

बंगाणा -बंगाणा उपमंडल के तहत सोलहसिंगीधार स्थित एक निजी स्कूल की ट्रैम्पो ट्रैक्स गाड़ी पलटने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बंगाणा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को रैफर कर दिया गया है। बंगाणा पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। सोलहसिंगीधार स्थित एक निजी स्कूल की ट्रैक्स गाड़ी छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। गाड़ी जब हटवाना गांव के समीप पहुंची तो वहां पर रास्ते में रेत पड़ा हुआ था। इसके चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर दो बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को रैफर कर दिया गया। जबकि अन्य चारों का वहीं पर उपचार किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंच गई और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। गाड़ी में कुल आठ बच्चे सवार थे। उधर, एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि स्कूलों को एहतीयात बरतने के निर्देश दिए गए है। कोताही बरतने वाले स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App