स्मार्ट सिटी की बीओडी में होंगे अहम फैसले

By: Jun 29th, 2018 12:05 am

धर्मशाला —स्मार्ट सिटी लिमिटेड धर्मशाला की निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के कार्यालय चीलगाड़ी में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता बीओडी के चेयरमैन एवं मंडलायुक्त राजीव कुमार शंकर करेंगे। बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक आईएएस संदीप कुमार, नगर निगम महापौर रजनी व्यास और उपमहापौर देवेंद्र जग्गी सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में धर्मशाला के स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद सर्वे सहित अन्य कार्यों में होने वाले खर्च किए गए बजट को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के आगामी समय में जमीनी स्तर पर कार्य करने के प्रोपोजलों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। बीओडी में कमांड कंट्रोल सेंटर, विभागों की छतों पर सोलन एनर्जी सिस्टम लगाए जाने, ई-बस, विभिन्न क्षेत्रों में बाजार बनाए जाने, स्मार्ट-केओक्स और सिटीजन और टूरिस्ट को स्मार्ट कार्ड दिए जाने के प्रोपोजलों को जल्द शुरू किए जाने की योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न कार्यों के टेंडर अवार्ड करने सहित महत्त्वपूर्ण कार्यों को सहमति भी प्रदान की जाएगी। बैठक में धर्मशाला स्मार्ट सिटी में सड़कों की रूपरेखा दर्शाने के लिए मॉडल रोड के रूप में वार मेमोरियल सिविल लाइन से कोतवाली बाजार तक स्मार्ट रोड के निर्माण को लेकर भी चर्चा की जाएगी। स्मार्ट सिटी में 13 पार्कों को स्मार्ट बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाने पर भी चर्चा होगी इसके अलावा बीओडी की बैठक में स्मार्ट सिटी धर्मशाला में होने वाले अन्य कार्यों का जल्द से जल्द सर्वे करके योजना बनाई जाएगी। उधर, स्मार्ट सीटी लिमिटेड धर्मशाला के सीईओ कम एमडी संदीप कदम ने बताया कि बीओडी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में महत्त्वपूर्ण कार्यों को शुरू किए जाने को लेकर चर्चा की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App