हमने पानी मांगा, मिली शराब

By: Jun 7th, 2018 12:10 am

शिमला —राजधानी के उपनगर संजौली के चलोंठी में खोले गए शराब के ठेके को लेकर महिलाएं व अन्य लोग भड़क गए। हालांकि लोग ठेके खुलने से पहले ही इसका विरोध कर रहे थे और इसको लेकर जिला प्रशासन को भी ज्ञापन दे दिया था। लेकिन इसके बावजूद बुधवार को ठेका खुल गया। ठेका खुलते ही महिलाएं सड़क पर आ गई और ठेके के बाहर धरना दे दिया। महिलाओं कहना था कि वे प्रशासन से पानी मांगी रही हैं और यहां शराब दी जा रही है।  महिलाओं के भारी विरोध के चलते प्रशासन को आनन-फानन में ठेका सील करवाना पड़ा। संजौली के चलौंठी में शराब का ठेका खुलते देख बुधवार सुबह स्थानीय महिलाओं ने इसके आगे धरना दे दिया। महिलाओं ने कहा कि यदि ठेका बन्द नही होता तो वह सड़क पर बैठ कर धरना देती रहेंगी। महिलाओं का कहना था कि ठेका किसी भी हालात में वे यहां खुलने नहीं देंगे, चाहे उनकी जान ही ना चली जाए। महिलाओं ने कहा हमने पानी मांगा था और प्रशासन ने शराब दे दिया है। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी दिनेश व एसडीएम नीरज चांदला भी मौके पर पहुंची। धरने की अगवाई कर रहे समाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित का कहना था जिस जगह ठेका खोला गया है वहां से स्कूली, कालेज की छात्र-छात्राएं गुजरती हैं। वहीं महिलाओं को भी इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। ऐसे में यदि ठेका खुला रहा तो बच्चियों, युवतियों और महिलाओं को इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाएगा। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए एसडीएम ने शराब ठेके का शटर बन्द करवा दिया। बताया जा रहा है कि ठेके मालिक को ठेका खुले की अनुमति बीते दो जून को ही मिली थी।

दवा दुकान को दी एनओसी खोल, दिया ठेका

महिलाओं के धरने प्रदर्शन को देखते हुए महापौर कुसुम सदरेट, संजौली की पार्षद सत्या कौंडल व इंजनघर की पार्षद आरती चौहान भी मौके पर पहुंच गई। वार्ड की पार्षद सत्याकौंडल का कहना था कि पार्षद होने के नाते उन्होंने सेब की दवाईयों की दुकान खोलने के लिए एनओसी दिया था। उन्होंने कहा कि वह खुद ठेके का विरोध कर रही थीं और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को फोन पर इस बारे में बताया। इस पर शिक्षा मंत्री ने ठेका बंद करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही प्रशासन ने ठेके को बंद करवाया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App