हिज कोचिंग सेंटर के छात्र नीट में चमके

By: Jun 7th, 2018 12:01 am

होशियारपुर — हिज कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में अपना परचम फहराया है। संस्थान के 49 विद्यार्थियों ने एमबीबीएस व अन्य क्षेत्रों में दाखिला पाने की जगह पक्की कर ली है। इस शानदार उपलब्धि से स्कूल के एमडी डा. आशीष सरीन काफी खुश दिखे, उन्होंने इसे विद्यार्थियों व स्टाफ की सख्त मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने बताया कि इन छात्रों में ज्येष्ठा बंसल ने 541 अंक, राहत ने 533, दीक्षा कौल ने 445 और अरिहंत ने 435 अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया व अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिज कोचिंग सेंटर  नीट विंग डायरेक्टर प्रोफेसर दलजीत सिंह व प्रोफेसर के गणेशन ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बच्चों ने उनका एक बार फिर से नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार पढ़ाया जाता है कि वह तनाव मुक्त होकर पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा दे और अपना अच्छा स्थान हासिल करे। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने अध्यापकों को देते हुए कहा कि हमें एक ही मूलमंत्र दिया गया था कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, सिर्फ कड़ी मेहनत व अध्यापकों के मार्गदर्शन व सही दिशा-निर्देश ही कामयाबी दिलवा सकता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App