हिमाचल में पहली दफा टॉल प्लांट्स प्लांटेशन

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

बिलासपुर — हिमाचल प्रदेश में पहली बार आधुनिक तकनीक से पौधारोपण किया जाएगा। यह पौधारोपण पूरे हिमाचल प्रदेश में अगले माह से तीन दिन तक आयोजित किया जाएगा। इस पौधारापेण में पहली दफा टॉल प्लांट्स तकनीक से प्लांटेशन होगीं। जिसमें विभाग द्वारा पौधा करने से पहले तीन पढ़ाव से निकलना होगा। पहले पढ़ाव में पौधे की उम्र देखी जाएगी, दूसरे पढ़ाव में पौधे की ऊंचाई और अंतिम पढ़ाव में पौधे का तना देखा जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन के मुताबिक ही विभाग को पौधारोपण करना होगा। वहीं, इसमें खास बात यह रहेगी कि इस बार पौधारोपण के लिए विभाग ने एक न्यू  प्ले-स्टोर में ऐप बनाया है। यह ऐप दो प्रकार के होंगे, जिन्हें एक ऐप लोग डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और दूसरा विभागीय ऐप होगा। विभागीय ऐप में सिर्फ अधिकारी और नोडल अफसर ही इसे देख पाएगा। इस ऐप का नाम पीसीएमएस (पोल्यूशन कंपैन मॉनिटर सिस्टम) दिया गया है। इस खबर की पुष्टि वन अरण्यपाल बिलासपुर आरएस पटियाल ने की। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के दौरान पहली दफा ऐसा प्लान बनाया गया है। यह प्लान वन मंत्री गोबिंद ठाकुर द्वारा तैयार किया गया है, जिसको लेकर विभाग की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई है। अगले माह से यह अभियान शुरू होगा।  बता दें कि टॉल प्लांट्स में आमला, बहेड़ा, अर्जुन, हरड़ व अन्य पेड़ लगाए जाएंगे। वहीं, यह पेड़ नर्सरी में लगभग अढ़ाई साल तक होने चाहिए। क्योंकि पहले ऐसा हुआ करता था कि दस दिन के पौधे का भी विभाग पौधारोपण कर देता था। परंतु अब ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा। अब अढ़ाई साल से पौधे को नर्सरी में अच्छी तकनीक से देखभाल की जाएगी, फिर जाकर विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक पौधारोपण होगा। वहीं, बिलासपुर जिला की बात करें तो विभाग ने बिलासपुर रेंज में 65 हेक्टेयर व कुनिहार रेंज में 10 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है। इसी के साथ बिलासपुर में विभाग ने 38 लोकेशन चूज की है। जहां पर पौधारोपण होगा। वहीं, इन रेंज में विभाग ने नोडल अफसर भी तैनात किए है, जो सिर्फ इस अभियान और ऐप पर पूरा ध्यान रखेगें। इस अभियान में सबसे खास बात यह रहेगी कि इसमें पूरे प्रदेश में हो रहे पौधारोपण का सारा रिकार्ड दर्ज होगा। दरअसल, पहले ऐसा होता था कि विभाग कागजों में अपना सारा रिकार्ड रखता था, लेकिन अब सारा रिकार्ड विभाग को चित्र सहित ऐप में अपलोड करना होगा, ताकि उच्चाधिकारियों को भी पूरे प्रदेश का रिकार्ड पता लग सके।

महिला मंडल-एनजीओ की ली जाएगी मदद

जुलाई माह से प्रदेशभर मेें शुरू होने जा रहे आधुनिक तकनीक से पौधारोपण में महिला मंडल और एनजीओ का विशेष योगदान रहेगा। विभागीय अधिकारी बताते हैं कि यह पौधारोपण इन सबके सहयोग के साथ होगा। विभाग जल्द ही चिन्हित किए गए एरिया में पौधे भेजना सुनिश्चित कर देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App