हैड कांस्टेबल भी करेंगे चालान 

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं

शिमला— हिमाचल में अब ऑनरेरी हैड कांस्टेबल यानी एचएचसी भी नियम  तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान कर सकेंगे। पुलिस विभाग ने इन जवानों को इसके लिए अधिकृत कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से इस बारे में सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।  नई व्यवस्था से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अधिक से अधिक कार्रवाई हो सकेगी। पुलिस विभाग ने अब ऑनरेरी हैड कांस्टेबलों को भी चालान करने के लिए अधिकृत कर दिया है। ऐसे में अब वे एचएचसी जो कि एक माह का प्रशिक्षण विशेष प्रशिक्षण कर चुके हैं, ट्रैफिक चालान काट सकेंगे। पुलिस विभाग की बात करें तो यहां करीब 3400 ऑनरेरी हैड कांस्टेबल  यानी एचएचसी हैं। ये जवान पुलिस थानों, चौकियों और ट्रैफिक विंग व बटालियनों में तैनात हैं, लेकिन अभी तक ये जवान ट्रैफिक चालान नहीं कर पा रहे थे। इन जवानों के सामने यदि अब तक कोई ट्रैफिक नियमों का तोड़ता है तो वे उन वाहनों का चालान नहीं कर पाते थे। कई मामलों में उनको हैड कांस्टेबलों या इससे अधिक के रैंक के पुलिस अधिकारियों को बुलाना पड़ता है। वहीं इन अधिकारियों के उपलब्ध न होने से कई बार ऐसे वाहनों को मजबूरी में छोड़ना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऑनरेरी हैड कांस्टेबल  नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान कर सकेंगे। यही नहीं, पुलिस विभाग की ओर से अब बी-वन टेस्ट पास करने वाले कांस्टेबलों को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के मामलों की चैकिंग के लिए अधिकृत कर दिया है। उपरोक्त जवान ड्राइविंग लाइसेंस की चैकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही यदि उनको लगता है कि चालक द्वारा प्रस्तुत ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की आरसी  फर्जी है तो वे ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई कर सकते हैं। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के भी ये चालान कर सकेंगे। हालांकि यह भी साफ किया गया है कि एचएचसी और बी-वन पास कांस्टेबल वाहनों के चालान को कंपाउंड नहीं कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App