17 दुकानदार खाली करेंगे दुकानें

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

 ज्वालामुखी —नगर परिषद ज्वालामुखी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी स्टोरी कार पार्किंग व शापिंग कांप्लेक्स निर्माण को धरातल पर लाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। मंदिर मार्ग-दो व पुराने बस अड्डे के अंदर के नगर परिषद के किराएदार दुकानदारों की अहम बैठक शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में प्रधान भावना सूद की अध्यक्षता में हुई। इसमें कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद देसराज चौधरी, उपाध्यक्ष डा. सुखदेव शर्मा, परिषद के अधिकारी, कर्मचारी व नगर पार्षद मौजूद थे। बैठक में 17 दुकानदारों ने हाजिरी लगाई व शहर की सुंदरता व स्वच्छता के लिए स्वयं ही दुकानें खाली करने को कहा। उन्होंने कहा जब नगर परिषद उन्हें दुकानें खाली करने को कहेगी, वे कर देंगे, ताकि शहर का सौंदर्यीकरण व आदर्श शापिंग कांप्लेक्स व मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का निर्माण हो सके। इससे नगर परिषद का आय का स्रोत मिलेगा, वहीं बाहर से आने वाले यात्रियों को यहां पर वाहन खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। नप के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी ने कहा कि जो दुकानदार नोटिस देने के बाद भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए नहीं आए हैं, उनको पब्लिक परमिसिस एक्ट के तहत कोर्ट में केस करके उनकी दुकानें खाली करवाई जाएंगी। जो दुकानदार इसके लिए उठाए जा रहे हैं, उनको समयावधि में खोखों के स्थान पर पक्की दुकानें बनाकर दी जाएंगी। उन्होंने शेष दुकानदारों से भी आह्वान किया है कि वे शीघ्र नगर परिषद के कार्यालय में आकर उनसे मिलें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App