24 फीसदी हिमाचलियों ने छोड़ा तंबाकू

By: Jun 1st, 2018 12:20 am

गेट्स-2 रिपोर्ट में खुलासा, सेवन में देश भर में आठवें नंबर पर है प्रदेश

शिमला—हिमाचल तंबाकू सेवन में देश भर में आठवें, तो वहीं सिक्किम पहले नंबर पर। यह खुलासा गुरुवार को तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में देश की दूसरी गेट्स रिपोर्ट में किया गया। गेट्स रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रदेश में तंबाकू इस्तेमाल करने में 24 फिसदी की गिरावट आई है। वहीं प्रदेश में पुरुषों की बात करें, तो गेट्स वन की रिपोर्ट में बताया गया था कि 28.9 प्रतिशत पुरुषों ने तंबाकू छोड़ दिया था, तो वहीं गेट्स की दूसरी रिपोर्ट में सामने आया है कि 41.3 पुरुष तंबाकू का नशा छोड़ने में कामयाब हुए हैं। पहले 47.9 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू छोड़ने में कामयाब हुई थी, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की गेटस टू की रिपोर्ट में 69.8 महिलाएं तंबाकू का सेवन छोड़ने में पूरी तरह सफल हुई हैं। सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई से आए डा. आलोक रंजन ने गेट्स रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि प्रदेश में 16 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं, जबकि देश में यह दर 28.6 फीसदी है। इसमें बीड़ी का सेवन करने वाले काफी अधिक हैं। दुनिया भर में तंबाकू से हर वर्ष लगभग 70 लाख लोगों की मौत होती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित तंबाकू निषेध दिवस पर सामने आया कि हिमाचल में कार्यस्थल पर विभिन्न रूप से तंबाकू का सेवन करने में बढ़ोतरी हुई है। यानी घरों और बाहर तंबाकू, बीड़ी और गुटखा के नशे में कमी पाई गई है, तो वहीं कार्यस्थल में बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से हिमाचल तंबाकू के चाहवानों को इस नशे से पीछा छुड़वाने में कामयाब रहा है। स्वास्थ्य के अतिरिक्त सचिव बीके अग्रवाल का कहना है कि हिमाचल को यह कामयाबी प्रदेश के चयनित स्थानों में तंबाकू निषेध बनाने से मिली है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

खरीद में भी आई कमी

हिमाचल में तंबाकू की खरीद में भी काफी कमी आई है। जहां पहले तंबाकू के पीछे लोग एक माह में 658.7 का खर्चा करते थे। अब एक महीने में 610.8 प्रतिशत का खर्चा ही करते हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App