29 कोल्ड चेन प्वाइंट्स में लगेंगे टेंपरेचर लॉगर्स

By: Jun 28th, 2018 12:05 am

कार्यकारी मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डा. निखिल बोले, तीन दिन में लगाए २२

ऊना – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यूनाइटेड नेशंस डिवेलपमेंट प्रोग्र्राम के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ईवीआईएन) के जरिए एक अभूतपूर्व पहल की है। ईवीआईएन का उद्देश्य राज्य में सभी कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर वैक्सीन यानि ईवीआईएन और प्रवाह तथा भंडारण के तापमान के बारे में तात्कालिक सूचना देकर भारत सरकार के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सहयोग देना है। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निखिल ने बताया कि राज्य कार्यक्त्रम अधिकारी डा. सोनिका रनौत ने हिमाचल प्रदेश में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशंसनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि ईवीआईएन के तहत ऊना जिला में अगस्त 2017 में 25 टीकों के भंडार को ऑनलाइन किया गया था। इन भंडारों की संख्या मई 2018 तक 29 कर दी गई। उन्होंने बताया कि पहले चरण में इन सभी टीका भंडारों के कोल्ड चेन कर्मचारियों को ईवीआईएन मोबाईल एप्लीकेशन, युक्त स्मार्टफोन दिए गये ताकि वैक्सीन इन्वेंटरी ( भंडार) को डिजिटल रूप में दर्ज किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कोल्ड चेन कर्मचारी हर टीकाकरण के अंत में हर टीके के कुल उपयोग की सूचना मानक रजिस्टरों में नियमित रूप से दर्ज करता है। इसके अतिरिक्त ईवीआईएन मोबाइल एप्लीकेशन में अपडेट कर क्लाउड सर्वर पर अपलोड किया जाता है, जिसे जिला राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम प्रबंधक ओनलाईन के जरिए देख सकते हैं। यह सिस्टम टीकों के स्टॉक के बारे में तत्काल सूचना देता है। अगले चरण में जिला के टीका भण्डारों में तापमान की निगरानी करने के लिए कोल्ड चेन उपकरण से जुड़े सिम-संचालित टेंपरेचर लोकर्स रेफ्रिजरेटर में लगाया जा रहे हैं। यह टेंपरेचर लॉगर्स कोल्ड चेन उपकरण में रखे डिजिटल सेंसर्ज के जरिए तापमान की स्थिति दर्ज करते रहते हैं। तापमान हर एक घंटे में रिकार्ड होता है और जनरल पैकेट रेडियो सर्विस के माध्यम से सर्वर पर अपडेट किया जाता है। तापमान निर्धारित स्तर से कम या ज्यादा होते ही लोगर अलार्म देता है और कोल्ड चेन के लिए जिम्मेदार टेक्नीशियन तथा प्रबंधकों को इमेल तथा एसएमएस भेजकर सतर्क कर देता है। डा. निखिल ने बताया कि जिला में कुल 29 कोल्ड चेन प्वाइंट्स में 33 टेंपरेचर लॉगर्स लगने हैं जिसमें से पिछले 3 दिन में 22 लग चुके हैं। यूएनडीपी की तरफ से मध्य प्रदेश से प्रोजेक्ट आफिसर नौशाद अली अंसारी और वीसीसीएम शिव कुमार इस कार्य को 28 जून तक समाप्त कर देने के लक्ष्य से कार्य कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App