317 पेयजल योजनाएं हांफी

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

 कसौली —भीषण गर्मी पड़ने के कारण सोलन आईपीएच मंडल के अधीन बनी लगभग 317 पेयजल योजना हांपती नजर आने लगी है। प्रचंड गर्मी के चलते प्राकृतिक पेयजल स्रोतों में जल स्तर की भारी कमी हो गई है, जिसके कारण सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में भारी दिक्कतें उठानी पढ़ रही हैं। सरकारी जानकारी के मुताबिक सोलन मंडल में 317 पेयजल योजना बनी हुई है, जिसमें 109 उठाऊ पेयजल तथा 208 प्रवाह पेयजल योजना मौजूद है। इसमें सोलन विधान सभा क्षेत्र में 56 उठाऊ व 112 प्रवाह पेयजल योजना और कसौली विधानसभा क्षेत्र में 53 उठाऊ पेयजल योजना, जबकि 96 प्रवाह पेयजल योजना बनी हुई है। भीषण गर्मी के कारण प्राकृतिक जल स्रोत सूखने की कगार पर हो गए हैं, जिसके कारण जिला सोलन मंडल के अधीन इस जगह हर रोज पानी को लेकर हाय तोबा हो रही है। प्रचंड गर्मी में माल मवेशियों को पिने का पानी न मिलने के कारण कई जगह तो उनके जीवन खतरे में होता चला जा रहा है। कई जगह ग्रामीण क्षेत्र में तो लोग पानी की कमी के कारण लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि वह पूरा दिन पिने के पानी कि व्यवस्था में ही दिखाई दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने अभी तक पानी के टैंकरों कि भी कोई व्यवस्था नहीं कि हुई है, ताकि पेयजल संकट से निपटा जा सके। आईपीएच धर्मपुर उपमंडल के सहायक अभियंता प्रमोद गौतम ने जानकारी में बताया कि भीषण गर्मी कि वजह से जल स्त्रोतों में पानी कि भारी कमी हो चुकी है, जिसके कारण विभाग को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवा पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पानी कि कमी कि जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही पानी के टैंकरों से इस समस्या को कुछ कम करने का प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह गर्मी में पानी के इस्तेमाल को जरूरत के अनुसार ही प्रयोग करें। लोगों ने जिला प्रसाशन से गुहार लगाई है कि शीघ्र पानी के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करवाने कि व्यवस्था करवाएं। बहरहाल कुछ भी हो भीषण गर्मी में पेयजल संकट के कार हर तरफ  हाय तोबा मची हुई है। लोगों को महीने में मात्र 10 दिन ही पिने के पानी कि आपूर्ति हो रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App