बस से उतर सड़क पर लगाए नारे

By: Jun 20th, 2018 12:10 am

भटेहड़ बासा— अगर आप हरिपुर से बनखंडी वाया बासा महेवा सड़क पर सफर करने जा रहे हैं, तो जरा संभल कर वाहन चलाइएगा। आपकी जरा सी लापरवाही दुर्घटना का शिकार बना सकती है । ये सड़क लगभग 12 किलोमीटर है । उपरेट से लेकर महेवा तक इस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि सड़क पर बिखरी मोटी बजरी हर पल हादसे को न्योता दे रही है।  विभाग की अनदेखी का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं।  मंगलवार को एक निजी बस में बैठी सवारियों ने बस से उतर कर विभाग के खिलाफ  रोष प्रकट किया । उन्होंने विभाग को चेताया है कि अगर इस मार्ग को शीघ्र सही नहीं किया तो वे मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। ग्राम पंचायत भटेहड़ बासा के उपप्रधान सुमन सिंह ने बताया कि वह कई बार विभागीय अधिकारियों को इस सड़क की बदहाल के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार अनदेखी की जा रही है। जिला कागड़ा प्राइवेट बस यूनियन के प्रधान हैप्पी अवस्थी का कहना है कि इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि कुछ किलोमीटर हिस्सा वाहन चलने लायक ही नहीं रहा है । इससे गाडि़यों कों भी नुकसान पहुंच रहा है।  अगर कोई हादसा होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।  लोगो ने देहरा के विधायक होशियार सिंह से गुहार लगाई है कि इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दें । पीडब्ल्यूडी देहरा के अधिशाषी अभियंता जीएस राणा ने बताया कि  मै इस सड़क को खुद देख कर आया हूं। 15 दिन पहले सहायक अभियंता को निर्देश दिए थे कि इस सड़क पर पैच वर्क करवाएं । तीखे मोड़ को चौड़ा करने का काम भी चला हुआ है । इस मार्ग को जल्द सुधारा जाएगा। उधर, सहायक अभियंता रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस मार्ग का जो भी रिपेयर का काम है  मै इसे खुद देखता हूं , जल्द ही इस सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App