अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में आएंगे राज्यपाल

By: Jul 4th, 2018 12:09 am

 चंबा  —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला को लेकर बुलाई गई जनरल हाउस की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि मिंजर मेले के उद्घाटन अवसर पर महामहिम राज्यपाल को आमंत्रित किया जाएगा, जबकि इसके समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को न्योता भेजा जाएगा।  उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिंजर मेला की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सरकारी तथा गैर-सरकारी सदस्यों के सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। मिंजर मेला 29 जुलाई से पांच अगस्त तक मनाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा है कि इस माह की 15 तारीख तक निमंत्रण कार्ड का कार्य मुकम्मल कर दिया जाएगा तथा उसके बाद उन्हें वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों का आयोजन स्थल ऐतिहासिक चौगान में ही होगा मगर इसके लिए उच्च न्यायालय को आग्रह किया गया है कि मेले की अवधि को बढ़ाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि इसी सप्ताह के भीतर सभी उपसमितियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें मिंजर की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है।  इस दौरान सदस्यों ने मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि वह मेले के दौरान साफ-सफाई व खाद्य सामग्री की समय-समय पर जांच करे।इस बार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दिखाने के लिए डिजिटल स्क्रीन लगाने पर भी विचार किया गया। इस मौके पर एडीसी चंबा हेमराज बेरवा, एसडीएम दीप्ति मनोत्रा, सदर विधायक पवन नैय्यर, एसी टू डीसी रमिया चौहान, उपपुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के कई अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App