अंदौरा टीम ने 45-27 से जीता फाइनल

By: Jul 9th, 2018 12:11 am

गगरेट  —सांसद स्टार खेल महाकुंभ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कलोह के खेल मैदान में करवाए गए कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अंदौरा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में केबीसी बड़ोह की टीम को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर अंदौरा की टीम के खिलाड़ी सुनील सरदार को स्टार ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं जूनियर वर्ग में शांति इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने कुठेड़ा जसवालां की टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 51 सौ रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए खूब भीड़ उमड़ी हुई थी। हालांकि अंदौरा के स्टार खिलाड़ी सुनील सरदार ने मैच के पहले हाफ में ही अपनी टीम का पलड़ा भारी कर दिया था और मैच के अंत तक केबीसी बड़ोह कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई। अंदौरा की टीम ने 45-27 से मैच जीतकर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। उधर,जूनियर वर्ग में शांति इंटरनेशनल स्कूल व कुठेड़ा जसवालां की  टीम में रोचक मुकाबला देखने को मिला। शांति इंटरनेशनल की टीम ने 47-42 से मैच जीत कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। आयोजक कमेटी की ओर से जूनियर विजेता व उपविजेता टीम को 21-21 सौ रुपए नकद व सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मवा सिंधियां ए व मवा सिंधियां बी टीम को 31-31 सौ रुपए के नकद पुरस्कार से नवाजा। विधायक राजेश ठाकुर ने सांसद द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नशे की दलदल में धंस रही युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ मोड़ने के लिए किए गए इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति के शिव दयाल, अजय ठाकुर व राजीव कालिया की भी पीठ थपथपाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App