अकेले लड़ेगी जदयू

By: Jul 9th, 2018 12:05 am

2019 से पहले चार राज्यों में भाजपा के बिना उतरने का ऐलान

नई दिल्ली— बीजेपी के साथ बिहार में गठबंधन सरकार चला रहे जेडीयू ने भले ही 2019 में साथ लड़ने की बात कही है, लेकिन उससे पहले भगवा दल को झटका देने की भी तैयारी है। जनता दल(यू) ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी आंदोलन से प्रभावित क्षेत्रों में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जद (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मणिपुर विधानसभा चुनावों में समाजवादी आंदोलन से प्रभावित क्षेत्रों में सीमित सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने यह बात कही। त्यागी ने कहा कि हम अपने दम पर कुछ सीटों पर इन राज्यों के विधानसभा चुनावों में उतरेंगे। यही नहीं त्यागी ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हम बीजेपी की मदद कर रहे हैं, लेकिन हम न तो उनका सपोर्ट कर रहे हैं और न ही उनका विरोध कर रहे हैं। हम उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं।

एक साथ चुनाव पर तीन दलों का ही समर्थन

देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर बीजेपी को सपा, जेडीयू और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का साथ मिला है। वहीं डीएमके ने इसे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। दरअसल, केंद्रीय कानून आयोग ने दो दिन की बैठक आयोजित की है, जिसमें सभी राष्ट्रीय और राज्यों की मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। रविवार को केंद्रीय कानून आयोग में एसपी का पक्ष रखने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव करवाने के पक्ष में है। यह 2019 से ही शुरू होना चाहिए। वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति ने भी एक चुनाव पर सहमति दी है। पार्टी के चेयरमैन के चंद्रशेखर राव ने केंद्रीय कानून आयोग को पत्र लिखकर कहा कि हम लोग एकसाथ चुनाव करवाने के पक्ष में है। जनता दल यूनाइटेड ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साफ किया कि वह ‘एक देश-एक चुनाव’ के मुद्दे पर बीजेपी के साथ है। ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर आंध्र प्रदेश की टीडीपी पार्टी ने कहा कि अगर चुनाव अपने तय वक्त पर 2019 में होते हैं तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App