अतिक्रमण ने सिकोड़ी संगड़ाह की सड़कें

By: Jul 2nd, 2018 12:05 am

 संगड़ाह —उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में जमीन के दाम राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित दर से करीब अढ़ाई गुणा अधिक 30 लाख रुपए प्रति बीघा तक बढ़ने व अतिक्रमणकारियों पर संतोषजनक कार्रवाई न होने के चलते लोग दिन व दिन सड़कों व रास्तों पर कब्जे करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। बस अड्डे से मिनी सचिवालय, डीएसपी कार्यालय, कन्या छात्रावास, रोजगार कार्यालय व पुलिस थाना आदि की ओर जाने वाले लिंक रोड पर, जहां वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है, वहीं कालेज व अस्पताल संपर्क मार्ग भी गत दशक से बढ़ रहे अवैध कब्जों के चलते केवल छोटे वाहनों के काबिल रह गए हैं। आधा दर्जन निजी भवनों के निर्माण के लिए जेसीबी मशीनों से हुई खुदाई से ध्वस्त हो चुके डिग्री कालेज संपर्क मार्ग के निचले हिस्से में, जहां पिछले तीन अगस्त से खुदाई करने वाले लोगों द्वारा समझौते के मुताबिक आज तक सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई, वहीं एसडीएम कार्यालय संगड़ाह से मात्र दस फुट दूरी पर अतिक्रमण व भू-स्खलन के चलते संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग 35 फुट की जगह मात्र 12 फुट चौड़ा रह गया है। निजी भवन निर्माण की खुदाई के बाद 17 अगस्त, 2016 को यहां पहली बार भू-स्खलन हुआ तथा तब से हर बार भारी बारिश होने पर यहां पत्थर अथवा मलबा गिरता है। एसडीएम चौक से अस्पताल जाने वाले संपर्क मार्ग के मुहाने पर सड़क की सीमा में बनाई गई एक निजी भवन की कच्ची सुरक्षा दीवार के चलते यहां से एंबुलेंस व अन्य वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। बस अड्डा से पुलिस थाना संगड़ाह, मिनी सचिवालय व उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर पांच वर्षों से लगातार हुए अतिक्रमण के चलते इस सड़क पर अब चार पहिया वाहन चलना तो दूर दोपहिया वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं तथा अतिक्रमण जारी है। बस अड्डा संगड़ाह के समीप कोर्ट से कब्जा मुक्त हुई लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी आधा दर्जन अवैध दुकानों को लेकर 16 अक्तूबर, 2014 को हालांकि प्रशासन व लोक निर्माण विभाग द्वारा चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं, मगर विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह द्वारा आज तक उक्त मामले डिसाइड नहीं किए जा सके। बस अड्डा बाजार में निजी पार्किंग, दुकानों के छज्जे, सेप्टिक टैंक व सीढि़यां आदि के नाम पर प्रभावशाली लोग लगातार मुख्य सड़क पर अतिक्रमण जारी रखे हुए हैं। वर्ष 2016 में बस स्टैंड बाजार की सड़क पर करीब 40 लाख की लागत से टाइलें लगाए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं रूका तथा सड़क के टाइलों वाले हिस्से में भी पिछले वर्ष से तीन जगह अतिक्रमण हो चुका है। संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग पर एसडीएम चौक से डेढ़ किलोमीटर आगे तक गत दो वर्षों में हुए आधा दर्जन अवैध कब्जों के चलते यहां बसें मुश्किल से निकलती हैं तथा सड़क की नालियां बंद हो चुकी हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी व कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार के अनुसार सड़कों पर अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जे करने वाले सात लोगों को इस वर्ष अब तक नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की सीमा में कब्जे करने वालों पर विभाग समय-समय पर रोड साइड कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करता है तथा इस बारे में कुछ लोगों पर केस भी दर्ज हुए हैं। कस्बे के रास्ते व संपर्क मार्ग पंचायत, राजस्व व वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान ने कहा कि कस्बे की सड़कों, रास्तों व संपर्क मार्गों पर अतिक्रमण संबंधी कोई भी शिकायत उनके कार्यालय में नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस बारे में शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App