अतिक्रमण से सिकुड़ा नूरपुर शहर…वन-वे की उड़ीं धज्जियां

By: Jul 10th, 2018 12:05 am

नूरपूर —नूरपूर शहर में  सड़क पर अतिक्रमण करने व सामान सड़क पर लगाने से यातायात की समस्या पैदा हो गई है और पुलिस प्र्रशासन के मूक दर्शक बनने से यह समस्या बढ़ती जा रही है। शहर के बाजार में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर यहां ट्रैफिक की वन-वे प्रणाली लागू की है। बावजूद इसके कई लोग इस वन-वे प्रणाली को तोड़ कर गलत दिशा में गाड़ी चलाकर यातायात की समस्या बढ़ाते है, जिससे शहर में जाना-आना मुश्किल है। नूरपूर शहर में अंदरुनी बाजार में न्याजपुर से लेकर चौगान तक जाने वाली सड़क में कई दुकानदारों ने सड़क तक अपनी दुकानों के आगे सीढि़यां व चबूतरे आदि बना रखे हैं। साथ ही दुकानों का सामान भी सड़क पर रखा होता या बाहर लटकाया होता है। बाजार में कई जगहों पर लोगों ने वाहन व दोपहिया वाहन खड़े किए होते हैं, जिससे सड़क पर बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और सड़क मार्ग पर गुजरने वालों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ता है। शहर में दुकानदारों के अलावा रेहड़ी-फड़ी सड़क पर लगाने से भी इस सके से गुजरना मुशिकल है। पुलिस प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था से निपटने के लिए न्याजपुरपुर व संयुक्त कार्यालय भवन के निकट ऑटोमेटिक बैरिकेडस लगाए थे, ताकि कोई व्यक्ति वन-वे प्रणाली न तोड़े और बाजार में जाम न लगे, परंतु अब ये बैरिकेडस मात्र शोपीस बन कर रहा गए है। शहर में न्याजपुर, लंबी गली का मोड़, चौधरियां का खूह, डूंगा बाजार, चौगान मोड़ व चौगान बाजार आदि में यातायात की समस्या पैदा होती है।

क्या है वन.वे यातायात प्रणाली…

जिला प्रशासन ने नूरपूर में यातायात की समस्या से निपटने के लिए काफी समय पहले से वन-वे ट्रैफिक प्रणाली लागू की है। लोग शहर में आने के लिए चौगान से नूरपूर के अंदर आ सकते है और इससे संयुक्त कार्यालय की ओर व न्याजपुर की ओर जा सकते हैं। अगर कोई इसके विपरीत दिशा से वहां आता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस प्रशासन ने इसी समस्या से निपटने के लिए ऑटोमेटिक बैरिकेटस लगाए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App