अनुबंध कर्मी की आफिस में ड्यूटी से भड़के

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

बिलासपुर – एचआरटीसी के बिलासपुर डिपो में हाल ही में भर्ती हुए एक अनुबंध परिचालक को कार्यालय में तैनाती दिए जाने से निगम की कंडक्टर यूनियन भड़क उठी है। यूनियन का कहना है कि 30 से 32 वर्षों से सेवाएं दे रहे परिचालकों को नजरअंदाज कर कुछ ही दिन पहले अनुबंध आधार पर भर्ती हुए परिचालक को कार्यालय में नियुक्ति दे दी गई है। बेहतर होगा कि इस मामले में वरिष्ठता को ध्यान में रखा जाए। ऐसा न होने पर 25 जुलाई को एचआरटीसी वर्कशॉप प्रांगण में गेट मीटिंग कर रणनीति बनाई जाएगी। इसके तहत निगम के परिचालक सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला भी ले सकते हैं। शुक्रवार को एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के जिला अध्यक्ष कृष्णचंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि  निगम प्रबंधन इन आदेशों को वापस लेकर वरिष्ठता के आधार पर परिचालकों की ड्यूटी अन्य कार्यों के लिए लगाए। इस मौके पर यूनियन के महासचिव लेखराज, सुरेश चंद, सुभाष, सरवण, योगेश शर्मा, सुरेंद्र, सुरेश, सुनील, अमरचंद, जगतपाल, गगन, जयपाल, रमाकांत, नंदलाल, देशराज, रामकुमार, हेमराज, सतीश नड्डा, ओमराज व देवराज आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App