अब गांवों के अवैध कब्जों की बारी

By: Jul 23rd, 2018 12:01 am

हाई कोर्ट की फटकार के बाद एसआईटी ने तेज की कार्रवाई, पांच टीमें तय

ठियोग – सरकारी जमीन से अवैध कब्जे खाली करवाने में हो देरी के लिए हाई कोर्ट की फटकार के बाद एसआईटी ने भी कारवाई और तेज कर दी है और वन विभाग के साथ मिलकर अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए फिर कवायद तेज कर दी है। रविवार को कोटखाई के चैथला गांव सहित एसआईटी की अगवाई में वन विभाग की टीम ने कलमू, जालट, कनोग, पांदली और पुंग्रेश गांव की स्पॉट इंस्पेक्शन कर अवैध कब्जे हटाने के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं और सोमवार से इन गांवों में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रविवार को चीफ कंजरवेटर शिमला एडीएम श्वेता, डीएफओ ठियोग नितिल पटेल, नायब तहसलीदार कोटखाई, डीएसपी ठियोग आरएल बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। इनकी बाकायदा सूची बनाकर सोमवार से कार्रवाई शुरू करने को लेकर रणनीति बनाई गई है। वन भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर चर्चा में रहे कोटखाई तहसील के चैथला गांव सहित साथ लगते क्षेत्रों में वन विभाग ने पिछले दिनों कार्रवाई शुरू कर दी थी। पिछले दिनों ही अेकले चैथला गांव में ही लगभग तीन हजार पौधे काटे जा चुके हैं, जिसके बाद अब दूसरे क्षेत्रों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की यह कार्रवाई इलाके में कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है और आने वाले दिनों में अनुमान लगाया जा रहा है कि कई हजारों सेब के पौधों को चैथला तथा साथ लगते गांव से खाली करवाया जाएगा। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस के जवानों को भी इलाके में तैनात किया गया है और जिन जगहों पर कब्जे हटाने का कार्य किया जाएगा, वहां पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

150 और की लिस्ट तैयार

अभी हाल ही में वन विभाग ने करीब डेढ़ सौ और लोगों की सूची तैयार की है, जिन पर कार्रवाई होनी है। कोटखाई का बहुचर्चित चैथला गांव वन भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर शुरू से ही सुर्खियों में रहा है। यहां बागबानों द्वारा सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध कब्जे बताए जा रहे हैं, जिन्हें हटाने के लिए वन विभाग को भी समय लगेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App