अब श्रुति को ढूंढने में एनडीआरएफ की मदद

By: Jul 13th, 2018 12:15 am

नौहराधार— आखिरकार मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद पुलिस अधीक्षक सिरमौर स्वयं लापता श्रुति को ढूंढने के लिए चूड़धार के जंगलों में चल पड़े। मुख्यमंत्री से सिरमौर प्रवास के दौरान जब मीडिया कर्मियों ने चूड़धार के जंगलों में दो जुलाई को लापता हुई श्रुति को लेकर सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री ने न केवल पुलिस अधीक्षक सिरमौर को स्वयं मौके पर जाने को कहा, बल्कि यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार एसआईटी का गठन भी कर सकती है। गौर हो कि दो जुलाई को शिमला  के चौपाल तहसील के पुलवाहल की छह वर्षीय श्रुति लापता हो गई थी। श्रुति के लापता होने के 10 दिन बाद आखिरकार पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने स्वयं मौके पर जाने की जहमत उठाई। सीएम के आदेशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित मालपाणी स्वयं चूड़धार के जंगल के लिए रवाना हो गए। काबिले गौर हो कि अभी तक पुलिस की ओर से डीएसपी व एसएचओ ही पुलिस बल के साथ चूड़धार के जंगलों में श्रुति को तलाश कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को नौहराधार से चूड़धार रवाना होने से पहले एसपी सिरमौर रोहित मालपाणी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 11 दिनों से श्रुति को तलाशने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अलावा क्षेत्र के लोगों ने भी बच्ची को तलाशने के लिए करीब एक सप्ताह तक पुलिस व प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है, लेकिन उसके बावजूद बच्ची का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि श्रुति को तलाशने के लिए अब एनडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने एनडीआरएफ को पत्र लिखकर श्रुति को तलाशने के लिए मदद मांगी है। टीम जल्द ही यहां पहुंचकर श्रुति को ढूंढने में मदद करेगी। एसपी ने बताया कि पुलिस अन्य एंगल से भी बच्ची को तलाशने का काम करेगी। अपहरण की संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं, जब तक वह खुद मौके का मुआयना नहीं करेंगे, तब तक वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। उनके साथ डीएसपी अनिल धौलटा व एसएचओ विरोचन नेगी भी चूड़धार के लिए रवाना हुए। पिछले 11 दिनों से पुलिस, प्रशासन व स्थानीय  लोगों की ओर से श्रुति को तलाशने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए, मगर सभी प्रयास विफल हो गए हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना, ज्योतिष विधा के अलावा बच्ची की सलामती के लिए लोग हवन भी कर चुके हैं। रविवार को क्षेत्र के लोगों ने एक मेगा सर्च अभियान भी चलाया था, मगर बच्ची को तलाश्ने के सारे प्रयास नाकाम साबित हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App