अब 13 जुलाई को होगी अयोध्या मामले की सुनवाई – सुप्रीम कोर्ट

By: Jul 6th, 2018 4:40 pm

अयोध्या रामजन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 13 जुलाई की तारीख तय की है । चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच के समक्ष मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील पेश करते हुए अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा, ‘मस्जिदों को मनोरंजन के लिए नहीं बनाया जाता। सैकड़ों लोग वहां पर नमाज पढ़ते हैं, क्या इसे धर्म की जरूरी प्रैक्टिस नहीं माना जाना चाहिए?’ इससे पहले 17 मई को सुनवाई के दौरान हिंदू संगठनों ने दलील दी थी कि बाबरी मस्जिद के लिए कोई विशेष स्थान और जगह का कोई महत्व नहीं है लेकिन राम जन्मस्थली का धार्मिक महत्व है और हिंदुओं के लिए इसकी महत्ता है, ऐसे में जन्मभूमि स्थल को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। इस पर जवाब देते हुए राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह दलील दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App