अमरीका पर चीन का पलटवार, विश्व पर संकट

By: Jul 7th, 2018 12:04 am

पेइचिंग— अमरीका और चीन में ट्रेड वॉर जारी है। अमरीका ने शुक्रवार को 34 अरब डालर के चीनी आयात पर 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाते हुए उसे बड़ा झटका दिया। उधर, अमरीकन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स इन चाइना के चेयरमैन विलियम जैरिट ने कहा कि इस तरह के ट्रेड वॉर का विजेता कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि काउंटर प्रोडक्टिव इंपोर्ट टैरिफ न सिर्फ, अमरीका और चीन की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि इससे दुनिया के हर देश प्रभावित होंगे। चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने शुक्रवार को ही अमरीकी सामानों पर भी टैरिफ लगा दिया। सरकारी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका के चीनी सामानों पर नया टैरिफ लगाने के फौरन बाद चीन ने अमरीका से आयात किए जाने वाले करीब 545 सामानों पर टैरिफ लगा दिया है। खास बात यह है कि चीन का फैसला भी 34 अरब डालर के बराबर अमरीकी आयात को प्रभावित करेगा। चीन ने दो टूक कहा है कि वह अमरीका के इस फैसले से अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि अमरीका द्वारा इतिहास के सबसे बड़े ट्रेड वॉर की शुरुआत करने के बाद चीन अपने लोगों और देश के हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी और जवाबी कदम उठाने के लिए मजबूर है। मंत्रालय ने कहा कि ये ड्यूटीज वास्तव में धौंस जमाने जैसा है, जिसका ग्लोबल इंडस्ट्री पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App